सुकमा
जिले के नक्सल आप्स कार्यालय में सीआरपीएफ की 226वीं बटालियन के टूआईसी रण विजय कुमार सिंह व डीएसपी रजत कुमार नाग के समक्ष 1 लाख के इनामी नक्सली के साथ 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में सुकमा-दंतेवाड़ा जिले की सरहद में सक्रिय 1 लाख के इनामी मिलिशिया कमांडर मुचाकी देवा, मिलिशिया डिप्टी कमांडर मुचाकी जोगा, मिलिशिया सदस्य मुचाकी हुंगा व सोमार सभी कुकानार थाना के रहने वाले हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रोत्साहित करने में सीआरपीएफ व छिंदगड़ टीआई की सराहनीय भूमिका रही।