नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. डहरिया से की मुलाकात
रायपुर, 29 नवम्बर 2019
नगरीय प्रशासन और मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया से आज यहां विधानसभा परिसर में शासकीय अरूंधति देवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आरंग के लगभग 41 विद्यार्थियों ने सौजन्य मुलाकात की। विद्यार्थियों ने इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही का अवलोकन किया। साथ ही विद्यार्थियों ने विधानसभा स्थित ग्रंथालय, सेन्ट्रल हॉल, विधानसभा परिसर का भ्रमण कर अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य श्री बी.एल. वर्मा सहित सर्वश्री संतोष देवांगन, भरत दीवान, देवव्रत टोन्ड्रे और शैलेन्द्र धुरन्धर तथा अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।