गरियाबंद : गरियाबंद के दर्रापारा में खेलते-खेलते बच्ची के गुम हो जाने के मामले में आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा मौके पर पहुंच निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पांच वर्षीय मासूम बच्ची का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है।
घटना बीते कल रविवार दोपहर की है, बच्ची अपने घर से पास के ही घर मे खेलने गई थी, जो कि देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंची। जिसकी घर वालों ने आसपास खोजबीन की जिसका कहीं भी पता नहीं चल सका। जिसकी सूचना गरियाबंद सिटी कोतवाली में दी गई, जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिसके बाद से पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते बच्ची की खोजबीन में जुट गई। देर रात तक गांव से लगे जंगल-पहाड़ों की खाक छानी गई, बावजूद इसके पुलिस के हांथ कुछ भी नहीं लग पाया है। बच्ची की पतासाजी के लिए रायपुर से अतिरिक्त पुलिस बल व डॉग स्क्वाड टीम मंगाई गई, जो लगातार जंगल सहित आसपास के इलाकों में खाक छान रही है।
बच्ची को गुम हुए लगभग 22 घण्टे हो ग हैं, पूरे गांव के चप्पे-चप्पे और घरों में पहुंच पुलिस सहित प्रशासनिक अमला छानबीन कर रही है।
आईजी डॉ. आनंद छाबड़ा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस बल बुलाए गए हैं, जो लगातार गश्त कर रही है, डॉग स्क्वाड टीम की भी मदद ली गई है, लेकिन अब एक और सुपर डॉग स्क्वाड अचानकमार से बुलवाया गया है साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम जो कि साइबर की मदद ली जा रही है।
बहरहाल गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है, मालूम हो कि ग्राम दर्रापारा नेशनल राष्ट्रीय राजमार्ग 130 सी में स्थित संयुक्त जिला कार्यालय से कुछ ही दूरी पर है।
बच्ची की गुम होने की सूचना से हर कोई हतप्रभ है, जिसका अब तक कुछ भी सुराग नहीं मिल पाया है!
रिपोर्ट दीपक वर्मा