वार्ड क्र -17 से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनु अरु ण सिंह को मिल रहा है जनता का अपार सहयोग और समर्थन

आम आदमी पार्टी रायपुर वार्ड क्र -17 (ठक्कर बप्पा) से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनु अरुण सिंह को जनता का अपार जन सहयोग और समर्थन मिल रहा है लोग भाजपा के मौजूदा पार्षद और कांग्रेस के महापौर से खिन्न नज़र आ रहे है जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों पर जनता का विश्वास नहीं है आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता वार्ड में घर घर तक दस्तक दे रहे है और अनु जी की व्यवस्था परिवर्तन की योजना को लोगो को विस्तार से समझा रहे है जिससे लोग आश्वस्त नज़र आ रहे है मुख्य बात यह है की लोग आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीती की जम कर तारीफ करते नज़र आ रहे है
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता लोगो से सर्वे के माध्यम के उनकी विभिन्न मुद्दों पर राय ले रहे है और लोगो के राय से साफ जाहिर हो रहा है की लोग भाजपा और कांग्रेस के शासन की दुर्व्यवस्था से नाखुश है जो यह दर्शाने के लिए काफी है की लोग बदलाव का मन बना चुके है और अनु अरुण सिंह को मिल रहे जन समर्थन और सहयोग से राजनीती हलकों में यह माना जा रहा है की अनु जी अपने वार्ड से पार्षद बनने जा रही है पार्टी के कार्यकर्ता पम्पलेट भी बाँट रहे है जिसमे अनु जी के वादों की पूरी सूची योजना बद्धः तरीके से दी गयी है जिसमे जीत कर आने के बाद वो जनता की किस प्रकार से सेवा करेंगी स्वराज सभा का आयोजन करने की बात अनु जी लोगो को बता रही है की जीत कर आने पर जनता की खुली बैठक सप्ताह में एक बार आयोजित करेंगी हर बैठक में नगर निगम के अधिकारी , पार्षद और जनता भाग लेगी और जनता की समस्याओ का निपटारा उसी खुली बैठक के माध्यम से किया जायेगा यही जनता का असली स्वराज है जिसमे जनता की बातो को सुनने के लिए एक उचित प्लेटफॉर्म दिए जाने की आवश्यकता है जिसका वादा अनु जी कर रही है
वार्ड में लोग साफ सफाई, पानी की समस्या और प्रदुषण से काफी खिन्न नज़र आ रहे है लोग इस बात से पूर्ण सहमत है की केजरीवाल जी ने दिल्ली में शिक्षा , स्वस्थ, बिजली,पानी , रोजगार और डोर स्टेप डिलीवरी में काफी बेहतरीन काम किया है और लोगो को आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी पर पूरा भरोसा है सहयोग के लोगो कुछ लोग आर्थिक मदद तो कुछ लोग साथ में घूमने लगे है यही असली स्वराज है जब जनता की भागीदारी से देश में बदलाव की नीव रखीं जा रही है
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सोशल मीडिया के सदस्य श्री मिथिलेश सिंह जी का कहना है की बदलाव के लिए जनता की जागरूकता से ही देश और समाज में बदलाव लाया जा सकता है और इस कार्य को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भली भांति कर रहे है और लोगो का सहयोग और समर्थन इसी बात का संकेत है जहा एक तरफ और पार्टीयो में प्रत्याशियों के चयन के लिए मंथन चल रहा है वही आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी विगत 25 दिनों से घर घर जा कर लोगो से विस्तृत चर्चा कर रहे है निर्दलीय प्रत्याशियों को तो लोग वोट कटवा के तौर पर देख रहे है इसलिए लोग आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती अनु अरुण सिंह जी के साथ खड़े नज़र आ रहे है और अनु जी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त नज़र आ रही है।

अज़ीम खान
मीडिया प्रभारी,रायपुर
आम आदमी पार्टी
7000278886

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *