अमृतसर
बी.एस.एफ. अमृतसर की टीम ने बी.ओ.पी. धनोआ कला के इलाके में 3 किलो हैरोइन व एक पाकिस्तानी ड्रोन पकड़ा है। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत अंतर्राष्ट्रीय मार्कीट में 15 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
16 अप्रैल की रात को पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन की मूवमैंट हुई थी जिसके बाद बी.एस.एफ. ने फायरिंग करके ड्रोन को मार गिराया और ड्रोन से फैंकी गई हैरोइन जब्त कर ली।