रायपुर
आज और कल रायपुर संभाग के बूथ कमेटी की समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में PCC चीफ मोहन मरकाम बूथ कमेटी गठन की समीक्षा करेंगे। साथ ही PCC चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अगले महीने इन्हें ट्रेनिंग देनी है। कोई खामी है तो उसे दूर किया जाएगा। सत्ता और संगठन तालमेल से आगे बढ़ रहा। भाजपा के दवाब से राजभवन में आरक्षण बिल अटका है। बिरनपुर घटना पर भी राजनीतिक रोटी सेकनी चाही। दोनों का खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा।