ड्रोन से शानदार वीडियो और फोटो कैप्चर, तो ऑफर के साथ ख़रीदे ड्रोन

नई दिल्ली

एक वक्त DSLR की खूब डिमांड रहती थी। लेकिन आज के वक्त में ड्रोन कैमरे से वीडियो शूट करने के ट्रेंड है। शादी समारोह से लेकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने में ड्रोन कैमरे का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन जैसा कि मालूम है कि ड्रोन कैमरा एक नई तकनीक है। ऐसे में इसकी कीमत काफी ज्यादा है। लेकिन आज हम आपको करीब आधी कीमत में ड्रोन कैमरा खरीदने के ऑफर के बारे में बताएंगे।

सस्ते में खरीदें ड्रोन कैमरा
Amazon Deal of the day ऑफर में ड्रोन कैमरा खरीदने का ऑप्शन दिया जा रहा है, जहां IZI FLY Drone कैमरा खरीदने पर भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ड्रोन कैमरे की कीमत 89,999 रुपये है। इस कैमरे की खरीद पर 44 फीसद यानी 40 हजार रुपये की छूट दी जा रही है। इसके बाद ड्रोन की कीमत 49,999 रुपये रह जाती है। हालांकि यह ऑफर आज रात 12 बजे तक लाइव रहेगा। ड्रोन को 2,251 रुपये EMI ऑप्शन में खरीदा जा सकेगा। इस ड्रोन की खरीद पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। साथ ही 7 दिनों की रिप्लेसमेंट सुविधा मिल रही है।

स्पेसिफिकेशन्स
IZI FLY Drone कैमरे में 20 MP का 3 एक्सिस गिंबल दिया गया है, जिससे 4K वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। इमसें SONY का 20 MP कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 3 एक्सिस मोटराइज्ड गिंबल मोटर दी गई है। कैमरा 4K UHD वीडियो इमेज और 3840×2160 पिक्सल फुल एचडी वीडियो सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 4X डिजिटल जूम दिया गया है। इस ड्रोन की मदद से 5KM की दूरी की चीजो को कैप्चर किया जा सकैगा। इसमें सुपीरियर एंटी इंटरफेरेंस कैपेबिलिटी दी गई है। इसमें 3100mAh की बैटरी मिलती है, जिसका फ्लाइंग टाइम 35 मिनट है। जबकि 70 मिनट स्वीट एयर टाइम मिलता है। इसका वजन 525 ग्राम है। इसमें 10 से ज्यादा फ्लाइट मोड दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *