छुरिया
नगर पंचायत छुरिया मे दलगल राजनीति से हटकर 11 पार्षदों ने नगर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का हस्ताक्षर युक्त पत्र जिला कलेक्टर राजनांदगांव को सौपा। विदित रहे नगर पंचायत छुरिया मे लगातार सत्ता दल के उपाध्यक्ष विवादों मे रही कभी मुख्यमंत्री स्वलम्बन योजना के 101 दूकान को लेनदेन कर बेचने का आरोप, करोना काल मे राशन घोटाला, पति द्वारा कीड़े लगे हुए आटा सप्लाई को ठेकेदार को जबरीया सप्लाई का मामला, नगर पंचायत मे हमर छूरिया बोर्ड घोटाला, नगर पंचायत परिसर मे 20 लाख रुपए का पुष्प वाटिका मे गड़बड़ी, पार्षद निधि मे अपने ही पार्षदों से कमीशन मांगने का मामले से लगातार नगर पंचायत सुर्खियों मे रहे, जिसके चलते अंत: सत्ता दल व निर्दलीय सहित कुल 11 पार्षदों ने तंग आकर उन्हे हटाने अविश्वाश प्रस्ताव कलेक्टर को पत्र सौंपा।