भोपाल
इंदौर और भोपाल में इसी साल शुरू होने वाली मेट्रो रेल के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा किसे दिया जाए, यह अभी तक तय नहीं हो सका है। इस संबंध में आने वाले महीने में पुलिस मुख्यालय के आला अफसरों और दोनों ही शहर के कमिश्नर आॅफ पुलिस की संयुक्त बैठक हो सकती है। इस बैठक में यह तय किया जाएगा कि मेट्रो ट्रेन के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा किसे दिया जाए। अभी तक सुरक्षा को लेकर जो प्लान सामने आया है, उसके मुताबिक मेट्रो स्टेशन पर जो सीसीटीवी लगेंगे उसका आउटपुट दोनों ही शहरों की पुलिस के पास होगा। जबकि ट्रेन के अंदर की सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई खाखा तैयार नहीं हुआ है।
ऐसा माना जा रहा है कि पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों के ऊपर निर्भर करेगा कि मेट्रो ट्रेन के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा किसके पास होगा। यह माना जा रहा है कि ट्रेन के अंदर की सुरक्षा की जिम्मेदारी जीआरपी को दी जा सकती है। हालांकि अभी इसे लेकर फाइनल नहीं हो सका है। इधर इस पर भी विचार हो सकता है कि कि मेट्रो ट्रेन के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा रेलवे पुलिस फोर्स (आरपीएफ) को दे दिया जाए। दिल्ली में सीआईएसएफ मेट्रो ट्रेन की सुरक्षा करता है, लेकिन सीआईएसएफ के जवानों को तैनात करना ज्यादा खर्च वाला होता है। इसलिए इस पर विचार होने की संभावना कम है।
कहां दर्ज होगी FIR
मेट्रो ट्रेन के अंदर यदि कोई अपराध हुआ तो उसकी एफआईआर कहां पर दर्ज होगी और उनका न्यायिक क्षेत्र क्या होगा। इन सब को लेकर भी अभी निर्णय नहीं हो सकें। जब अफसरों की बैठक होगी उसमें यह भी तय किया जाएगा।