SP सचिन शर्मा ने ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की तेज, 11 सौदागरों पर लगाया पिट NDPS एक्ट

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना के निर्देश पर ड्रग माफियाओं पर नकेल कसने उज्जैन के नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले के ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही तेज कर दी है। वहीं उज्जैन सहित इस पुलिस रेंज में 11 ड्रग माफियाओं को 6 महीने के लिए जेल भेजा गया है। इस दौरान नशे के ये कारोबारी इंदौर के सेंट्रल जेल में बंद रहेंगे।

एसपी सचिन शर्मा ने नशे पर प्रहार करने  के लिए ड्रग माफियाओं का विस्तृत डेटा तैयार करवाया है।  इसके बाद उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू की गई। इसमें नागदा के कालू डागा उर्फ यूनुस खान, जुबेर पिता फिरोज खान, जालम उर्फ चीलम सिंह नागझिरी उज्जैन को भी जेल भेजा गया है।

एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि ये सभी पिछले कई साल से अवैध गतिविधियों में शामिल थे और इनके द्वारा जिले में प्रतिबंधित मादक पदार्थो का भंडारण, विक्रय और वितरण किया जा रहा था। इन सभी को चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है। इन सभी पर स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम (पिट एनडीपीएस एक्ट ) के तहत कार्यवाही की गई है। इसके चलते इन सभी को 6 महीने तक जेल में रहना होगा। वहीं उज्जैन रेंज के मंदसौर से शानू लाला, जाउद्दीन, खानशेर, और आसिफ लाला और नीमच जिले से गोपाल, मुमताज, रईस, हुसैन को पिट एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर सभी को इंदौर सेंट्रल जेल भेजा गया है। इन सभी के अवैध संपत्ति की भी जानकारी जुटाई जा रही है। अवैध संपत्ति पर भी एक्शन लेने की तैयारी में पुलिस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *