मशहूर पहलवान ने अपनी शादी में लिए 7 की जगह 8 फेरे, वजह जानकर तारीफ करेंगे…

दिल्ली. हरियाणा की मशहूर पहलवान और दंगल गर्ल बबीता फोगाट शादी के बंधन में बंध गई. उन्होंने विवेक सुहाग के साथ सात नहीं बल्कि आठ फेरे लिए. आप भी इन 8 फेरों का सच जान जाएंगे तो बबीता की तारीफ करेंगे.

इस शादी की लोग काफी चर्चा कर रहे हैं. दरअसल इसमें बहुत कुछ ऐसा हुआ जो आजकल के युवाओं के लिए प्रेरणा देने वाला है. दूल्हा विवेक सुहाग बारात में केवल 21 लोगों को साथ लेकर आए थे. वहीं बबीता भी सिर्फ परिजनों के साथ फेरे लेने पहुंची. खास बात ये रही कि बबीता ने सात की बजाय आठ फेरे लिए हैं.

ये आठवां फेरा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ सहित दहेज कुप्रथा के खिलाफ इन दोनों कपल ने लिया. खास बात ये है कि शादी की रस्मों के बाद बाद बबीता और विवेक ने पौधे लगाए ताकि वातावरण को सहेजा जा सके. विवेक भी बबीता की तरह ही नामी पहलवान हैं. फिलहाल इन पहलवानों की मुहिम को हर कोई सराहता है और जमकर तारीफ कर रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *