पलेरा
नगर में स्थित जनपद कार्यालय के पास लगी चाय की दुकान शाम होते ही अहाते में तब्दील हो जाती है जहां एक और प्रदेश सरकार अहाते बंद करने में लगी हुई है तो वहीं दूसरी ओर शाम होती ही चाय की दुकानों में जाम छलकने लगते हैं जनपद कार्यालय के पास जो चाय की दुकान स्थित है वहां पर फैली शराब की बोतलों से यह स्पष्ट होता है कि शराबी शाम होते ही अपनी महफिल सजाने लगते हैं वहीं प्रशासन बेखबर है प्रशासन की लापरवाही के कारण चाय की दुकानों में शाम होती है
जाम छलकने लगते हैं वही यहां पर पास में ही जनपद कार्यालय व एटीएम है जिससे चोरी की घटना को की आशंका बनी रहती है पूर्व में शराबियों के द्वारा एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस के द्वारा शक्ति से एक्शन तो लिया गया लेकिन चाय की दुकानों पर लग रही है शराब की महफिलों पर प्रशासन क्या कार्यवाही करता है यह लोगों में जन चर्चा का विषय बना हुआ है।