रायपुर, छत्तीसगढ़। नगरी निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने रायपुर के लगभग सभी वार्डों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। घोषणा के कुछ समय बाद ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंच गए और पार्टी में काम करने वालों को नजरअंदाज करते हुए चहेतों को टिकट देने का आरोप लगाने लगे।
इस बीच कई कार्यकर्ताओं ने इतना तक कह दिया कि वह ना केवल भाजपा को हराने का काम करेंगे बल्कि निर्दलीय चुनाव लड़कर बीजेपी के वोट भी काटेंगे
नाराज सिख समाज का कहना है कि पूरे प्रदेश के समाज के लोगों को एकजुट करेंगे और बीजेपी के खिलाफ चुनाव प्रचार करेंगे, इधर भाजपा ने एक अपीलीय समिति बनाकर लोगों को आवेदन करने कहा है, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि प्रत्येक वार्ड में दो से तीन प्रत्याशी होते हैं, टिकट न मिलने पर नाराजगी संभव है, लेकिन पार्टी में दो मत नहीं है सभी प्रत्याशियों को जिताने का काम करेंगे।