नई दिल्ली। देश में बढ़ते प्याज के दामों के बाद अब खेतों से प्याज चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं। मंदसौर के रिचा गांव के एक किसान का आरोप है कि उसके खेत से लगभग 30,000 रुपये की प्याज चोरी कर ली गई। किसान जितेंद्र कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और उसने कहा है कि 1.6 एकड़ जमीन पर प्याज बोए गए थे। अब वो जल्द ही अपनी फसल काटने की योजना बना ही रहा था। लेकिन, उससे पहले ही चोरों ने सब चुरा लिया।
गौरतलब है कि प्याज की कीमतें 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक बढ़ गई हैं, देश के विभिन्न हिस्सों से प्याज की चोरी के कई मामले सामने आए हैं। मध्य प्रदेश में, नासिक से गोरखपुर जाते समय 20 लाख रुपये का प्याज से भरा ट्रक चोरीहो गया।जमाखोरी और सस्ता प्याज की आवक कम होने से प्याज के दामों में भारी इजाफा हो गया है। कई जगहों प 120 रुपये किलो तक प्याज के दाम पहुंच गए थे। थोक बाजार में भी प्याज के दाम 80 से 85 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। इसे देखते हुए बिहार सरकार ने लोगों को सस्ता प्याज भी बेच रही है। सरकारी कर्मचारी 30-35 रुपए में प्याज बेचे जा रहे हैं।