रायपुर : मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड क्रमांक 46 से निर्दलीय प्रत्याशी नदीम(भुरू) ने आज दोपहर बाजे-गाजे के साथ कलेक्टोरेट पहुचकर नामांकन दाखिल किया।इस दौरान नदीम के साथ सैकड़ो की संख्या में वार्डवासी भी शामिल हुए जिनका उत्साह देखने लायक था।
नदीम ने बीते दिनों में जो वार्ड में जनसम्पर्क किया था उसका प्रतिफल नामांकन के समय देखने को मिला जब नदीम के साथ वार्ड के युवा मतदाता बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और नामांकन दाखिल करते तक साथ रहे। नदीम ने नामांकन दाखिल करने के पश्चात हमारे संवाददाता को बताया कि मौलाना अब्दुल रउफ वार्ड की जनता अबकी बार परिवर्तन चाहती है इसलिए मेरे साथ है। मैं नेता नही हु जो वादे करू और आश्वासन दु।मैं जनता से वार्ड की समस्याओं को और वार्ड की जरूरत के हिसाब से कार्य करने की बात कह रहा हु और इसलिए ही मुझे वार्डवासी पसंद कर रहे है। मेरा सतत जनसम्पर्क जारी है मैं वार्ड के हर क्षेत्र में घर-घर जाकर अपने लिए समर्थन मांग रहा और अपनी वार्ड के लिए सोच को बता रहा जिसका प्रतिफल मुझे मिल रहा कि जनता स्वयं मुझसे जुड़ रही है।