हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्याकांड के आरोपियों का एनकाउंटर होने के बाद देशभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर बढ़ रहे अपराधों के खिलाफ योगी सरकार पर निशाना साधते हुए हैदराबाद पुलिस की तारीफ की है। मायावती ने कहा कि यूपी की राज्य सरकार सो रही है। यूपी और दिल्ली पुलिस को हैदराबाद पुलिस से प्रेरणा लेना चाहिए, लेकिन बदकिस्मती से यहां अपराधी राज्य के मेहमान बने हुए हैं। यूपी में अब जंगलराज आ गया है।
इसके पूर्व तेलंगाना के कानून मंत्री इंद्रकरण रेड्डी के अनुसार, कानून से पहले भगवान ने उन्हें सजा दे दी। उन्होंने बताया कि आरोपियोंं ने पुलिस के हथियार लेकर भागने की कोशिश की, इसके बाद एनकाउंटर कर दिया गया। वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का कहना है कि जो हुआ, अच्छा हुआ। इस बीच, पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हैदराबाद के पुलिस कमिश्नर अंंजनी कुमार भी मौके पर हैं।
स्वाति मालीवाल के मुताबिक, अच्छा है कि दुष्कर्म के ये आरोपी अब सरकारी मेहमान नहीं बने रहेंगे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ दरिंदगी को अंजाम देने वालों के साथ ऐसा ही होना चाहिए। निर्भया कांड के आरोपी अब भी जिंदा हैं, यह दुखद है। सरकार हमारी मांग मानें और दुष्कर्म के दोषियो को सख्त से सख्त सजा देना का कानून बनाए।