रायपुर, छत्तीसगढ़। सीएम बघेल ने नाइजीरिया में अगवा तिवारी दंपति मामले में हर संभव मदद का ऐलान किया है। बघेल ने अगवा विजय तिवारी के छोटे भाई से फोन पर बात कर उनका ढांडस बांधा।
साथ ही भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार की ओर से हर संभव मदद की जाएगी। सीएम ने राज्य सरकार के अधिकारी विदेश मंत्रालय और दूतावास से लगातार संपर्क में हैं। पुलिस अधीक्षक ने भी विजय के भाई पवन तिवारी से मुलाकात कर इस विषय में जानकारी ली।