उन्नाव गैंगरेप पीड़िता का मेडिकल बुलेटिन जारी, जलाया गया लेकिन चोट के निशान नहीं

  • उन्नाव रेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट जारी
  • रेप पीड़िता के शरीर पर नहीं है चोट के निशान

उन्नाव सिविल अस्पताल ने गैंगेरेप पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि रेप पीड़िता के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं, बल्कि सिर्फ जलाने की पुष्टि हुई है. उन्नाव अस्पताल की रिपोर्ट में कहा गया है कि जलने के निशान है, चोट के निशान नहीं पाए गए हैं.

मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, रेप पीड़िता के शरीर पर कोई बाहरी या आंतरिक चोट नहीं मिली है, सिर्फ जलने के साक्ष्य हैं. वहीं, यूपी के आईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार ने भी कहा है कि पीड़िता को जलाने से पहले या बाद में चाकू मारने या हिंसा की बात नहीं है.

गैंगरेप पीड़िता की हालत नाजुक

 पीड़िता अभी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती है और पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है. अभी वेंटिलेपर पर है. अस्पताल की ओर से शुक्रवार को कहा गया कि वह 90 फीसदी जली हुई है, ऐसे हालात में बचना मुश्किल है.

सफदरजंग अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट ने कहा कि 90 फीसदी जली हुई पीड़िता बेहोश है. बता दें कि उन्नाव रेप पीड़िता को गुरुवार देर रात लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

वहीं पुलिस के मुताबिक, रेप पीड़िता को जलाने के मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले में संज्ञान लेते हुए पीड़िता के इलाज में मदद और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

घटनाक्रम की जानकारी

उन्नाव में गुरुवार को रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की गई. इस घटना में युवती 90 फीसदी जल गई. ग्रामीणों ने मुताबिक 90 फीसदी जलने के बाद भी पीड़िता घटनास्थल से एक किलोमीटर तक पैदल चली और मदद की गुहार लगाई. पीड़िता ने खुद ही 112 पर फोन किया और पुलिस से आपबीती बताई. पीड़िता के फोन के बाद पीआरवी और एंबुलेंस पहुंची. उसके बाद पीड़िता को लखनऊ अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उसे दिल्ली सफदरजंग रेफर कर दिया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *