भिलाई, छत्तीसगढ़। मुंबई की डांसर से भिलाई में गैंगरेप मामले के आरोपियों को पुलिस क्राइम सीन पर ले गई। इवेंद्र ऑर्गेनाइजर सहित चार पर मुंबई की डांसर ने गैंगरेप करने का आरोप लगाया है।
दो आरोपियों से क्राइम सीन करवाया गया। इवेंट मैनेजर सहित चार लोगों ने युवती रायपुर ले जाते वक्त कु्म्हारी के पास खार में युवती से गैंगरेप किया था। पीड़ित के मुताबिक उससे मोबाइल और पैसे भी लूट लिए गए थे।
पीड़ित को डांस इवेंट में शामिल होने के लिए मुंबई से बुलाया गया था। आरोपियों ने भिलाई से रायपुर जाते वक्त इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस