लखनऊ, यूपी। उन्नाव में महिला अपराधों का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। पिछले एक सालों में रेप और मर्डर की कई घटनाए सामने आई है। यूपी पुलिस ने जो आंकड़े दिए हैं वो चौकाने वाले हैं। पुलिस ने पिछले 11 महिना का रिपोर्ट दिया जिसमें 86 मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस के मुताबि उन्नाव में जनवरी से नवंबर के बीच छेड़छाड़ और बलात्कार के प्रयास के 185 मामले दर्ज किए गए।
पिछले दो सालों के दौरान जिले में 24 नाबालिगों के साथ भी बलात्कार किया गया। वहीं एसपी के मुताबिक इस साल रेप के 86 मामले दर्ज किए गए थे।
बता दें कि उन्नाव लखनऊ से मात्र 60 किमी की दूरी पर स्थित है और यह जिला बीजेपी के निष्काषित विधायक कुलदीप सेंगर पर लगे आरोप और फिर पार्टी से उनके निष्कासन के बाद चर्चा में आया। यह मामला 2017 में चर्चा में आया था। जिसमें पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रोजगार दिलाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया गया।