20वां ओवर- कॉटरेल गेंदबाजी करने आए हैं. चौथी गेंद पर सुंदर आउट. आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन आए. भारत ने 20 ओवर में 170 रन बनाए
19वां ओवर- केसरिक विलियम्स गेंदबाजी करने आए हैं. आखिरी गेंद पर जडेजा को बोल्ड किया. सिर्फ 8 रन आए. भारत का स्कोर 6 विकेट पर 164
18वें ओवर में सिर्फ 6 रन आए. कॉटरेल की बेहतरीन गेंदबाजी. भारत का रन रेट बुरी तरह गिर चुका है.
17वां ओवर- श्रेयस अय्यर आउट. वॉल्श की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश नाकाम. 10 रन बनाकर आउट हुए. इंडिया के 5 विकेट गिरे.
आखिरी गेंद पर पंत ने कवर्स बाउंड्री पर चौका लगाया. भारत के 150 पूरे.
16वां ओवर- जेसन होल्डर की चौथी गेंद पर अय्यर ने कवर्स के ऊपर से चौका निकाला. अच्छा शॉट.
आखिरी गेंद पर पंत ने चौका लगाया. ओवर में 12 रन आए. भारत का स्कोर 144/4
15वां ओवर- हेडन वॉल्श का अच्छा ओवर सिर्फ 4 रन बने. भारत के 15 ओवर में 132 रन हैं. अब पंत और अय्यर को तेजी से बल्लेबाजी करने की जरूरत