रायपुर : गुरूवार को ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला एकादशी शुभ मुहूर्त पर राजधानी में श्याम भक्तों ने ध्वजा शोभायात्रा निकाली। श्री श्याम प्रचार सेवा समिति की यह दूसरी मासिक एकादशी ध्वजा यात्रा थी। वर्ष भर में कुल 24 एकादशी आती हैं, पर निर्जला एकादशी को सभी एकादशियों में श्रेष्ठ माना गया है.यह व्रत बिना पानी के रखा जाता है इसलिए इसे निर्जला एकादशी कहते हैं.निर्जला एकादशी के दौरान भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. ध्वजा यात्रा के संबंध में समिति के निवृतमान अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल,अध्यक्ष प्रभात अग्रवाल ने बताया कि यात्रा जवाहर नगर राधाकृष्ण मंदिर से निकलकर श्री श्याम मंदिर समता कालोनी में प्रस्थान की। काफी बड़ी संख्या में समिति के महिला व पुरूष सदस्य ध्वजा यात्रा में शामिल हुए।
श्याम भक्तों ने निर्जला एकादशी पर निकाली ध्वजा यात्रा
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2019/06/IMG-20190613-WA0044.jpg)