बलरामपुर । वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंर्तगत एक आरक्षक ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली।
आरक्षक मोहर सिंह 80 फीसदी तक जल गया है। फिलहाल आरक्षक की पोस्टिंग धान खरीदी केंद्र में थी ।
शुरुआती जांच में ये पता चला है कि आरक्षक दो पत्नियों से विवाद के कारण टेंशन में चल रहा था।