5G लॉन्च के बाद इंटरनेट स्पीड में ग्लोबली भारत की रैंकिंग में हुआ सुधार

नई दिल्ली

भारत में पिछले साल अक्टूबर में 5G नेवटर्क को रोलआउट किया गया था। 5G लॉन्च होने के 6 माह बाद भारत की ग्लोबल औसत मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग में उछाल देखने को मिला है। Ookla की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल अप्रैल 2023 में भारत की औसत इंटरनेट स्पीड सुधरी है। ऐसे में भारत 64वें पायदान से छलांग लगाकर 60वें पायदान पर पहुंच गया है। Ookla रिपोर्ट की मानें, तो भारत की औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड सुधरी है। इसकी रैंकिंग 84वें पायदान से 83वीं हो गई है।

मोबाइल स्पीड में भारत की 115 फीसद ग्रोथ
भारत के मोबाइल डेटा स्पीड में अप्रैल में 115 फीसद का इजाफा दर्ज किया गया है। इस दौरान औसत मोबाइल डाउनलोडिंग स्पीड 36.35 Mbps रही है, जो पिछले माह करीब 33.30 Mbps हुआ करती थी। इसके अतिरिक्त फिक्स्ड लाइन औसत डाउनलोडिंग स्पीड भारत में बढ़कर 51.12 Mbps हो गई थी, जो मार्च में 50.71 Mbps थी।

मोबाइल के साथ बढ़ी ब्रॉडबैंड स्पीड
Ookla की स्पीड इंडेक्स के मुताबिक दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे भारतीय शहरों में मोबाइल और फिक्स्ड ब्रॉडबैंड दोनों के लिए औसत स्पीड बढ़ी है।
भारत की मोबाइल इंटरनेट स्पीड रैंकिंग नवंबर में 105 हो गई, जो जनवरी में 69वें और फरवरी में 67वें स्थान पर थी। मोबाइल की औसत इंटरनेट स्पीड में सुधार 5G नेटवर्क की वजह से हुई है।
अप्रैल स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के मुताबिक ग्लोबली भारत सबसे तेज स्पीड ग्रोथ वाला देश बन गया है। कतर मोबाइल स्पीड के मामले में दुनिया की टॉप कंट्री बन गई है।जबकि बहरीन 14 स्पॉट की छलांग के साथ सबसे ज्यादा ग्रोथ हासिल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *