ग्रीष्मकालीन मूंग-उड़द उपार्जन के पंजीयन की तिथि 31 मई तक बढ़ाई

मुख्यमंत्री चौहान का कृषि मंत्री पटेल ने किसानों की ओर से जताया आभार

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दिये गये निर्देश अनुसार ग्रीष्मकालीन मूंग के उपार्जन की पंजीयन तिथि 19 मई को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है। किसानों के हित में लिये गये निर्णय पर किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश के किसानों की ओर से मुख्यमंत्री चौहान का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री के कृषि हितैषी निर्णय के परिप्रेक्ष्य में कृषि विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

मंत्री पटेल ने कहा है कि कृषक पुत्र, किसानों के हितैषी मुख्यमंत्री चौहान ने संवेदनशीलता से निर्णय लेकर किसानों को सौगात दी है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से विभिन्न कारणों से पोर्टल पर पंजीयन न करा पाने वाले किसानों को राहत मिलेगी और शेष रह गये सभी किसान अब पोर्टल पर अपना पंजीयन करा सकेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *