11 महीने में कानून व्यवस्था हुई लाचार ,पूर्व मंत्री ने कहा छत्तीसगढ़ बन रहा अपराधगढ़

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस सरकार को फिर से निशाने पर लिया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ प्रदेश अपराध का गढ़ बनता जा रहा है, 11 महीने में कानून व्यवस्था लचर हो गई है, पूरा प्रशासन राजधानी रायपुर में है फिर भी 210 घटनाएं हो गई।

उन्होने कहा कि राज्यवासियों के लिए इस तरह की घटनाएं चिंता का विषय है, बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान हाल ही में प्रदेश में हो रही घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ शांति का टापू के तौर पर जाना जाता था, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसे अपराधगढ़ बना दिया है।

भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में हत्या, बलात्कार समेत सभी अपराध बढ़े हैं। बता दें कि आज ही राजधानी के टिकरापारा में दो लड़कियों की हत्या की गई है, बताया जा रहा है कि युवतियां किराए के मकान में रहती थी, रात में मिलने आए दो युवकों पर हत्या का अंदेशा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *