जशपुर, छत्तीसगढ़। छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी शिक्षक को बर्खास्त कर दिया गया है। डीईओ ने जांच के बाद ये कार्रवाई की है। आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की तैयारी चल रही है।
मामला दुलदुला के हायर सेकेंडरी स्कूल का मामला है। शिक्षक पर बाजार में दो छात्राओं को रोककर प्यार का इजहार करने का आरोप है।
छात्राओं की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीईओ ने शिक्षक पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की है।