जब शाह बोल रहे थे, दबा लाल बटन और रुक गया प्रसारण, जानिए पूरा घटनाक्रम

नई दल्ली। नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में बहस जारी है। इस बिल पर देश भर की नजरें जमी हुईं है। इस बीच चर्चा के दौरान कुछ देर के लिए ऐसा वाकया हुआ कि दर्शक भी चौंक गए। दरअसल राज्यसभा की पूरी कार्यवाही का सीधा प्रसारण करने वाले राज्यसभा टीवी (Rajya Sabha TV) ने कुछ देर के लिए अचानक प्रसारण बंद कर दिया। यह घटना उस वक्त घटी जब गृह मंत्री अमित शाह बिल पेश करते हुए इसे लेकर अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि असम के लोगों के अधिकारों की भाजपा सरकार रक्षा करेगी। इसी दौरान विपक्ष के नेताओं द्वारा अपने सवालों के जरिये शाह की बातों को काटना शुरू कर दिया गया।

सभापति ने विपक्षी नेताओं को दी चेतावनी

राज्यसभा में चर्चा के दौरान जब गृह मंत्री को अपनी बात रखते हुए विपक्षी नेताओं द्वारा टोका गया तो सभापति वैंकया नायडू ने विपक्ष के सांसदों को चेतावनी हंगामा करने पर पूरे दिन के लिए सदन की कार्रवाई से निष्कासन की चेतावनी भी दी। इसके बाद नायडू ने निर्देश दिए कि इसमें से कुछ भी सदन के रिकॉर्ड में नहीं रहेगा। इसी के बाद राज्यसभा टीवी का प्रसारण रुक गया।

दबा लाल बटन और रुक गया प्रसारण

जिस वक्त यह पूरा घटनाक्रम हो रहा था सभापति वैंकया नायडू ने विपक्ष के सांसदों को कड़ी चेतावनी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस वक्त नायडू ने कहा कि यह पूरा घटनाक्रम सदन के रिकॉर्ड में नहीं रहेगा। उसी दौरान चेयर की ओर से रेड लाइट बटन दबाया गया। इसके मायने होते हैं कि सीधा प्रसारण को रोक दिया जाए। इसके बाद ही राज्यसभा टीवी द्वारा प्रसारण रोक दिया गया।

इस घटना के कुछ देर बाद राज्यसभा टीवी में दोबारा सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शुरू हो गया। उस वक्त हाउस व्यवस्थित था और अमित शाह अपनी बात रख रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *