- रोहित ने छक्के के साथ अपना 19वां अर्धशतक पूरा किया
- रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए अपने 400 छक्के
- भारतीय टीम में हुए दो बदलाव, शमी और कुलदीप की लंबे समय बाद वापसी
- वानखेड़े में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को दोनों मैचों में मिली है हार
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। इस मैच के जरिए ही टी20 सीरीज के विजेता का फैसला होगा क्योंकि सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। भारत ने हैदराबाद में खेला गया पहला टी20 मैच 6 विकेट से जीता था। जबकि तिरुअनंतपुरम में खेला गया दूसरा टी20 मैच वेस्टइंडीज ने 8 विकेट से जीता और सीरीज बराबर कर दी। वेस्टइंडीज ने इसके साथ भारत के लगातार जीतों के सिलसिले को तोड़ा था। भारत ने इससे पहले लगातार 7 मैचों में वेस्टइंडीज को हराया था। बहरहाल बता दें कि ये वानखेड़े स्टेडियम में होने वाला 7वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।