भारत ने बुधवार को आखिरी व निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 67 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने टॉस हराकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में तीन विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। जवाब में कैरेबियाई टीम 173 रन ही बना सकी और मैच के साथ-साथ सीरीज भी हार गई। बता दें कि पहला मुकाबला विंडीज ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।ऐसे में आइए जानते हैं इस मैच की जीत के पांच हीरो कौन रहे?
रोहित शर्मा
पारी की शुरुआत करने वाले टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 34 गेंदों में छह चौके और पांच छक्के की मदद से 71 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित ने 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। यह उनके टी-20 करियर का 19वां अर्धशतक था। पहले विकेट के लिएरोहित और केएल राहुल ने 135 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई।
केएल राहुल
सलामी बल्लेबाज केएल राहुल अपने दूसरे टी-20 शतक से चूक गए। वह अगर नौ रन और बना लेते तो वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हो जाते। अगर ऐसा होता तो राहुल क्रिस गेल को पीछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड को कॉलिन मुनरो की बराबरी कर लेते। मुनरो टी-20 में तीन शतक जड़ चुके हैं। टी-20 में केएल राहुल के नाम दो शतक हैं।
विराट कोहली
रोहित और राहुल के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 29 गेंदों में चार चौके और सात छक्के की मदद से 70 रन की धुआंधार पारी खेली। कोहली ने 21 गेदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
दो साल बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने चार ओवर्स में 25 रन देकर दो विकेट झटके। शमी ने अपना आखिरी टी-20 में नौ जुलाई 2017 को विंडीज के खिलाफ ही खेला था।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने चार ओवर्स में 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।