रायपुर : राज्य शासन द्वारा बलौदाबाजर-भाटापारा जिले के विकासखण्ड भाटापारा की सोढंूर परियोजना अंतर्गत राजाढार वितरक नहर का रिसेक्सनिंग एवं सी.सी. लाइनिंग कार्य के लिए 4 करोड़ 47 लाख 16 हजार रूपए तथा महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा की धरमपुरा जलाशय योजना के निर्माण के लिए 13 करोड़ 30 लाख 23 हजार रूपए की पुनः पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किया गया है। स्वीकृति आदेश जल संसाधन विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) अटल नगर रायपुर द्वारा जारी कर दिया गया है।
धरमपुरा जलाशय योजना का पुनः पुनरीक्षित एवं राजाढार वितरक नहर का रिसेक्सनिंग, सी.सी. लाइनिंग कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति
महासमुंद जिले के विकासखण्ड बागबाहरा की धरमपुरा जलाशय योजना के निर्माण से 364 हेक्टेयर खरीफ क्षेत्र में सिंचाई होगी। इसी प्रकार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के विकासखण्ड भाटापारा की सोंढूर परियोजना अंतर्गत राजाढार वितरक नहर का रिसेक्सनिंग एवं सी.सी. लाईनिंग कार्य से 1874 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी।