बीजापुर-बीजापुर नगर निकाय चुनाव के लिए वार्ड क्रमांक 13 में भाजपा प्रत्याशी मुकेश राठी के घर मे ही चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया गया।इस दौरान पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा , जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार सहित भाजपा नेता भँवरलाल केला , गोपाल सिंह पंवार , इकबाल खान , पन्नालाल केला , नारायण दास राठी,मगराज गांधी ,भंवरलाल सोनी सहित वार्डवासी उपस्थित रहे , भाजपा ने नगर निकाय चुनाव के लिए अपना प्रचार प्रसार में की तेजी ओर अन्य वार्डो में भी भाजपा कार्यालय का उदघाटन किया गया इस बार भाजपा में चुनाव प्रसार का जिम्मा स्वयं पूर्व वनमंत्री महेश गागड़ा ने स्वयं सम्भाल रखा है और लगातार सभी वार्डों में प्रचार करते हुए भितरघात पर अपनी नजर बनाए हुए।