मोहनगढ़
टीकमगढ़ की तहसील मोहनगढ़ के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गोर मैं तहसीलदार मोहनगढ़ के द्वारा पीएचई विभाग के अधिकारी एसडीओ जतारा से फोन के माध्यम से बात की थी लेकिन गुरुवार से आज दिनांक तक हरिजन बस्ती बस स्टैंड गोर एवं हटाओ मोहल्ला गोर में टंकी सप्लायर द्वारा पानी की सप्लाई ना होने से ग्रामीण जन परेशान इधर उधर से पानी भरने को मजबूर जबकि इस भीषण गर्मी में लोगों को पानी के बिना जीना मुश्किल हो जाएगा क्योंकि गर्मी भी इतनी तेज पड़ रही है कि पूछिए मत ऐसे में अगर पानी का सहारा नहीं होगा तो जीवन चलेगा कैसे यह पीएचई विभाग के एसडीओ एवं इको देखना होगा ग्रामीणों के फोन करने के बाद भी पानी के लिए परेशान ग्रामीण जन कार्यपालन यंत्री एवं एसडीओ की उदासीनता से हरिजन बस्ती के लोग हैरान एवं परेशान
पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामवासी
![](http://newstoday7.in/wp-content/uploads/2023/05/2-576.jpg)