सरकारी बिजली के खंभों एवं पेड़ों पर भी नजर आ रहे राजनीतिक दलों के झंडे,बैनर, तोरण

शक्ति— नगरपालिका शक्ति के 21 दिसंबर को होने वाले पार्षद चुनाव को लेकर इन दिनों शहर में सोशल मीडिया में भी जमकर मतदाता अपनी नाराजगी दिखा रहे हैं, तथा सोशल मीडिया के माध्यम से आने वाली ऐसी पोस्ट की प्रमाणिकता को भले ही हम सत्यापित नहीं करते किंतु इसके बावजूद मतदाता राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों को लेकर अपने घरों तक वोट मांगने ना आने तक का निर्देश जारी किए नजर आ रहे हैं, शहर में कुछ मतदाताओं ने बकायदा चुनाव में वोट हासिल करने वाले उम्मीदवारों के लिए बकायदा अपनी मांगो की सूची जारी की है, तथा पालिका चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर चल रहे ऐसे वार से निश्चित ही चुनाव रोचक हो चला है एवं भले ही ऐसे लोगों का मानना है कि यह तो राजनीतिक दंगल है,

तथा इसमें जब राजनीतिक दलों के लोग मतदाताओं को बड़े-बड़े लुभाने वादे कर सकते हैं तो क्या मतदाता भी चुनाव में सच्चाई को प्रदर्शित नहीं कर सकते, वहीं पालिका चुनाव को नजदीक आते ही प्रत्याशियों का भी जनसंपर्क जोरों से चल रहा है शहर के वार्ड क्रमांक– 07 की पार्षद प्रत्याशी कांग्रेस श्रीमती रिंकू आनंद अग्रवाल ने भी 12 दिसंबर को अपने महिला समर्थकों के साथ पूरे वार्ड में घर-घर जाकर जनसंपर्क किया, तो वही शहर के वार्ड क्रमांक- 12 में श्रीमती विजय लखनलाल देवांगन के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ देवांगन समाज के बुजुर्ग जनों की गरिमामय उपस्थिति में किया गया, तो वही भाजपा प्रत्याशी वार्ड क्रमांक- 18 श्रीमती सरला गोविंदा निराला द्वारा भी अपने कार्यालय का शुभारंभ किया गया है,वही वार्ड क्रमांक-01 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती चांदनी सागर सहिस, भाजपा प्रत्याशी रामकुमार राही,

वार्ड क्रमांक- 2 की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सुषमा कसेर,विशाल महाराणा, वार्ड क्रमांक- 3 की भाजपा प्रत्याशी सुश्री सिद्धेश्वरी सिंह राजमहल शक्ति,कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल भैंना, वार्ड क्रमांक– 4 के कांग्रेस प्रत्याशी ईश्वर लोधी,भाजपा प्रत्याशी गजल प्रसाद साहू, वार्ड क्रमांक- 5 के कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती निशा महबूब खान,भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कुमारी श्याम, वार्ड क्रमांक–6 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रजनी संजय रामचंद्र,कांग्रेस श्रीमती शबाना सोनू कुरेशी, निर्दलीय कपूरचंद्र अग्रवाल, वार्ड क्रमांक– 7 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती रिंकू आनंद अग्रवाल,निर्दलीय श्रीमती आंचल गजेंद्र डालमिया,भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कौशल्या अग्रवाल, वार्ड क्रमांक- 8 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल,भाजपा प्रत्याशी श्रीमती कृष्णा मनोज सोनी,

वार्ड क्रमांक- 9 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती संगीता घनश्याम पांडेय,भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव पिंटू,वार्ड क्रमांक- 10 के प्रत्याशी श्रीमती देवांगन,श्रीमती सोनी, वार्ड क्रमांक- 11 के भाजपा प्रत्याशी घनश्याम जायसवाल, संतोष देवांगन, वार्ड क्रमांक- 12 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती विजय लखन लाल देवांगन, निर्दलीय श्रीमती अनीता सिंह, कांग्रेस संतोष देवांगन,निर्दलीय अमन जोशी जेजेसी भरत निर्मलकर,निर्दलीय श्रीमती शालिनी क्षत्रिय,वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस प्रत्याशी नानू यादव भांचा, भाजपा प्रत्याशित श्री देवांगन, वार्ड क्रमांक -14 की कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती नेहा श्यामसुंदर अग्रवाल,भाजपा श्रीमती अनीता यादव, वार्ड क्रमांक- 15 के भाजपा प्रत्याशी रमेश सोनी,कांग्रेस दीपक सेवक रिक्की, वार्ड क्रमांक- 16 के भाजपा प्रत्याशी धनंजय नामदेव कनक टीवी,कांग्रेस संतोष सोनी लाला, वार्ड क्रमांक– 17 के भाजपा प्रत्याशी श्रीमती रीना नरेश गेवाड़ीन,कांग्रेस प्रत्याशी श्री खान, मुकेश डेंसिल, मुकेश गेवाड़ीन, राजेश खन्ना एवं वार्ड क्रमांक- 18 के प्रत्याशी श्रीमती कमला अनिल रतिया,कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती बहादुर गहरवाल,

भाजपा श्रीमती सरला गोविंदा निराला, सहित अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी जनसंपर्क में जोरों से जुटे हुए हैं, एवं शहर में जैसे-जैसे तिथि नजदीक आ रही है घरों में चुनावी झंडे बैनर नजर आने लगे हैं, किंतु शहर के सार्वजनिक स्थानों पर भी आचार संहिता का उल्लंघन देखा जा रहा है एवं पेड़ तथा बिजली के खंभों पर भी इन दिनों राजनीतिक दलों के तोरण,झंडे, नजर आ रहे हैं किंतु उड़नदस्ता दल का ऐसा लगता है कि आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे ऐसे राजनीतिक दलों के प्रचार सामग्रियों पर नजर ही नहीं जाती, वहीं दूसरी ओर वार्डो में चुनाव को लेकर आए दिन नए-नए समीकरण बन रहे हैं तथा राजनैतिक दलों के प्रत्याशी भी 21 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर बेचैन नजर आ रहे हैं तो अनेकों वार्डों में तो प्रत्याशियों द्वारा बकायदा लंगर भी प्रारंभ कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *