ट्रेन मे छूटी 10 वर्ष की बच्ची, डायल-100 ने किया परिजनो के सुपुर्द

सतना : राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में सूचना प्राप्त हुई कि जिला सतना थाना जीआरपी कटनी के अंतर्गत कॉलर की भांजी 10 साल की है जो ट्रेन मे छुट गई है ट्रेन अभी भादनपुर स्टेशन से निकली है। उक्त सूचना प्राप्ति पर जिले की डायल-100 एफ़आरवी क्र.02 को घटना का विवरण देकर रवाना किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा अगले स्टेशन पर पहुँचकर बच्ची को उतार लिया गया जिसे उसके भाईयो के सुपुर्द किया गया। एफ़आरवी स्टाफ द्वारा बताया गया ट्रेन मे भीड़ होने के कारण बच्ची ट्रेन से उतर नहीं पाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *