रायपुर: जंगल सफारी का भ्रमण करने आए पर्यटकों की सांसें उस वक्त थम गई, जब उन्हें बीच रास्ते में ही बाघों ने घेर लिया। अपने वाहन के सामने बाघों को पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। हालात की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर पर्यटकों को रेस्क्यू किया।
दरअसल जंगल सफारी में भ्रमण करने आए पर्यटकों को सफारी की गाड़ी से भ्रमण करवाया जाता है। शनिवार को भी पर्यटकों से भरी एक गाड़ी सफारी का भ्रमण करवा रही थी, इसी दौरान बीच जंगल में गाड़ी खराब हो गई। इसके बाद गाड़ी को बाघों ने चारो ओर से घेर लिया। अपने वाहन के चारो ओर बाघों को देखकर पर्यटकों में अफरातफरी मच गई। लेकिन मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने बाघों को जंगल में खदेड़कर पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।