राहुल गांधी ने झारखंड की एक रैली में ‘रेप इन इंडिया’ बयान दिया। जिसे लेकर सियासत कम होने का नाम नहीं ले रही है। शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन दोनों सदन में उनके इस बयान पर काफी हंगामा हुआ और भाजपा ने उन्हें माफी मांगने के लिए कहा। इसके बाद रविवार को रामलीला मैदान से उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि उनका नाम राहुल सावरकर नहीं राहुल गांधी है।
उनके रेप इन इंडिया बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव आयोग के पास शिकायत की। जिसपर आयोग ने उनसे जवाब मांगा है। इसके अलावा आयोग ने झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भी जवाब मांगा है। वहीं महाराष्ट्र में भी उनके इस बयान ने हलचल मचा दी है। शिवसेना सावरकर को अपना हीरो मानती है। ऐसे में उनका यह बयान महा विकास अघाड़ी के गठबंधन में दरार पैदा कर सकता है। बता दें कि राज्य में कांग्रेस, शिवसेना और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मिलकर सरकार बनाई है।