डिंडोरी
जिला डिंडोरी थाना शहपुरा अंतर्गत ग्राम कछारी माल में चोरी की घटना सामने आया मोबाइल झटक कर हुआ फरार दो बदमाश भुरका चौराहा पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को दबोचा खुलेआम खम्मा में बांध दिया गया पीछे हाथ करके धूप में एक बदमाश हुआ फरार दबोचे हुए बदमाश से रंगे हाथ रिवाल्वर के साथ ग्रामीण जन ने अपने काबू में किया। जानकारी के अनुसार दो बदमाश रिवाल्वर खुलेआम बाइक में रखकर चोरी को अंजाम देते हुए घूम रहे हैं।
बाइक में सवार ग्रामीणों के सहायता से बदमाश को पुलिस के हवाले किया गया पुलिस के जांच पड़ताल के बाद ही पता चल पाएगा कि बदमाश के कितने झुंड हैं फिलहाल में बदमाश को दबोचा गया उसके द्वारा बताया गया कि वह जबलपुर का हैं मोबाइल झटक कर फरार हुआ 5 किलोमीटर के अंतराल पर ग्राम कछारी में बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा खुलेआम रिवाल्वर लेकर घूम रहे हैं अब यह देखना होगा जिला डिंडोरी मैं इन पर क्या कार्यवाही की जाती है ।