बिलासपुर। कांग्रेस ने बागियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 सदस्यों को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पीसीसी के निर्देश के बाद शहर कांग्रेस ने यह कार्रवाई की है। निष्कासित सदस्यों पर पार्टी के खिलाफ जाने ओर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ खड़े होकर काम करने का आरोप है।
पार्टी ने इन पर कार्रवाई करते हुए साहिस्ता खान, रेहान रजा, खालिद खान, रिजवान कुरैशी, जसबीर गुंबर, पवन खटीक, राहुल शर्मा, दिलीप कश्यप समेत 21 लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बता दे इसके पहले कोरिया जिले में भी कांग्रेस ने 16 लोगों को पार्टी से बाहर कर दिया है। वहीं लोरमी में मंत्री ताम्रध्वज साहू ने भी आज कहा है कि बागियों को मनाने का आज अंतिम प्रयास है, कांग्रेस के पक्ष में सरेंडर करेंगे तो अच्छी बात, नहीं मानने पर निष्कासन की कार्रवाई तत्काल करने के निर्देश दिए गए हैं।
इनपर हुई कार्रवाई-
साहिस्ता खान, रेहान रजा, खालिद खान, रिजवान कुरैशी, जसबीर गुंबर, पवन खटीक, राहुल शर्मा, इसहाक कुरेशी, दिलीप कश्यप, पंचू सिंह नेताम, विजय यादव, कमल नरसिंह, अंजली शर्मा, अर्चना सूर्यवंशी आशा वनमाली सूर्यवंशी, अरुप धारा, विजय कुमार दुबे, शैलेश देवांगन, मनीषा शुक्ला, विनय शुक्ला और पिंकू पांडेय।