भोपाल
सतपुड़ा भवन में आग के फैलाव से संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएँ की स्थापना, नर्सिंग, शिकायत, लेखा और आयोग शाखा एवं विधानसभा प्रश्न से संबंधित दस्तावेजों को नुकसान पहुँचा है। सतपुड़ा भवन के द्वितीय तल पर संचालित हॉस्पिटल प्रशासन शाखा अग्नि-दुर्घटना से अप्रभावित रही है। अस्पतालों के लिये दवा, उपकरण, फर्नीचर, खरीदी संबंधी फाइलें दूसरे तल पर होने से आग से प्रभावित नहीं हुई हैं। वास्तविक नुकसान का आकलन आग बुझने के बाद किया जाना संभव हो सकेगा।