रायपुर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक ही कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के घर पहुंची। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम भी शामिल थे। सभी ने एक साथ मंत्री चौबे के साथ चाय की चुस्की ली और अनौपचारिक चर्चा की।
उल्लेखनीय है कि कुमारी सैलजा की पहल पर सभी मंत्रियों को बूथ स्तर तक पहुंच बढ़ाने के लिए जिम्मेदारी दी जा रही है। ये मंत्री अपने प्रभार वाले विधानसभाओं में जाकर कार्यकतार्ओं से रूबरू होंगे और संगठन की गतिविधियों की समीक्षा करेंगे।