सीआरपीएफ भोपाल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया
भोपाल
विश्व रक्तदान दिवस पर बंगरसिया में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप भोपाल ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ महा निरीक्षक मध्यप्रदेश सेक्टर सीआरपीएफ पवन कुमार शर्मा ने किया। रक्तदान शिविर में सीआरपीएफ के अधिकारियों और जवानों के साथ क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर सीआरपीएफ ग्रुप भोपाल के संयुक्त चिकित्सालय में हुआ। शिविर में सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जवानों के परिजन के साथ ग्राम प्रधान बंगरसिया रतनजी, अवन्ती बाई ब्लड सेंटर भोपाल के निदेशक अनुराग जैन भी शामिल हुए।