कटनी: जिला अस्पताल के सामने लोगों की आंखे एक जोड़े पर उस वक्त थम गई, जब देखा कि युवती-युवक को बेरहमी से पीट रही है। युवती को मारते देख लोगों को हुजूम जम हो गया। पहले तो लोगों को लगा कि मामला छेड़छाड़ का है, लेकिन बाद में पता चला कि दोनों प्रेमी प्रमिका हैं। इस दौरान देखा गया कि युवती अपने ब्वायफ्रेंड को घसीट-घसीटकर मार रही थी। युवक की पिटाई देखकर लोगों को अब ये जानने की इच्छा हुई कि आखिर क्यों उसकी पत्नी उसे मार रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम कटनी जिला अस्पताल के सामने एक प्रेमी जोड़े के बीच मोबाइल को लेकर बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि युवती अपने प्रेमी को तमाचा जड़ने लगी। इस दौरान प्रेमिका अपने प्रेमी से अपना मोबाइल मांग रही थी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवती मरते वक्त यह कह रही थी कि उसका मोबाइल उसे दे दे।
आस-पास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि प्रेमी अपनी प्रेमिका का मोबाइल छीन लिया था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होने लगी थी और बहस बढ़ते-बढ़ते मारपीट तक आ गई।