IND vs WI LIVE: भारतीय टीम के 50 रन पूरे, छक्के-चौके की बारिश कर रहे रोहित-राहुल

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीन मैच की वन-डे सीरीज के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्ला थमाया। करो या मरो के मुकाबले में समाचार लिखे जाने तक टीम इंडिया ने 10 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (21) और केएल राहुल (32) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

इस अहम मुकाबले के लिए भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है। पिछले मैच  में डेब्यू करने वाले ऑलराउंडर शिवम दुबे की जगह युवा पेसर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है। वेस्टइंडीज ने भी अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं।

इसके पहले चेन्नई में खेले गए एकदिवसीय में कैरेबियाई टीम ने आसानी से 288 का लक्ष्य पा लिया था। तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछड़ने का मतलब है कि एक और हार भारतीय टीम को घरेलू पिच पर सीरीज हार का कड़वा घूंट पीना।

यहां एसीए वीडीसीए स्टेडियम पर 320 रन का स्कोर अच्छा माना जा रहा है लिहाजा पांचवें गेंदबाजी विकल्प को उतारा जा सकता है। पिछले मैच में शिमरोन हेटमेयर और शाई होप के शतकों की मदद से वेस्टइंडीज ने लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया था। स्पिनर रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव उस मैच में नाकाम रहे जिन्होंने दस-दस ओवरों में क्रमश: 58 और 45 रन दे डाले और उन्हें विकेट भी नहीं मिले।

जसप्रीत बुमराह पहले ही फिट होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार की चोट ने टीम प्रबंधन की चिंताएं बढ़ाई हैं। ऐसे में भारतीय थिंक टैंक का फोकस गेंदबाजी संयोजन को लेकर होगा। वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का कद सीरीज जीतने से बढ़ेगा लेकिन बल्लेबाजों की ऐशगाह इस पिच पर विराट कोहली या रोहित शर्मा को रोकना उनके लिए आसान नहीं रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *