विशाखापत्तनम। India vs West Indies 2nd ODI: भारत द्वारा निर्धारित 388 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए यहां खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज का संघर्ष जारी है। फिलहाल टीम का स्कोर 36 ओवर में 8 विकेट पर 226 रन है। कीमो पॉल और खैरी पियरे क्रीज पर हैं। कुलदीप यादव ने शानदार हैट्रिक लेते हुए इंडीज की टीम को हार की कगार तक पहुंचा दिया।
इससे पहले शार्दुल ठाकुर ने वेस्टइंडीज को पहला झटका दिया। उन्होंने इविन लुईस को आउट किया। होप और लुईस ने अपनी टीम को आक्रामक शुरुआत दिलाई। शार्दुल ने लुईस (30) को श्रेयस अय्यर के कैच कराया। इसके बाद शिमरोन हेटमायर भी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाए और केवल 4 रन बनाकर रन आउट हो गए। फिर बारी थी रोस्टन चेस की। वे 4 रन बनाकर जडेजा की गेंद पर बोल्ड हुए। इंडीज ने ये तीन विकेट केवल 25 रनों में खोए।
इसके बाद होप और पूरन ने पारी को संभाला और शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 106 रनों की पार्टनरशिप की। इस दौरान दोनों ने शानदार अर्द्धशतक जमाए। पूरन के आउट होने के साथ ही ये साझेदारी टूटी और भारत ने मैच में वापसी की। पूरन को शमी ने कुलदीप यादव के हाथों कैच कराया। उन्होंने 47 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्कों की मदद से 75 रनों की तूफानी पारी खेली। शमी ने इसकी अगली ही गेंद पर कप्तान किरोन पोलार्ड (0) को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराकर इंडीज को बड़ा झटका दिया।
कुलदीप की रिकॉर्ड हैट्रिक
इसके बाद कुलदीप यादव छा गए। उन्होंने पारी के 33वें ओवर की चौथी, 5वीं और छठी गेंद पर क्रमश: शाई होप, जेसन होल्डर और अल्जारी जोसफ को आउट किया। होप को उन्होंने कप्तान विराट के हाथों कैच कराया। होप ने 85 गेंदों में 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 78 रन बनाए। इसके बाद होल्डर (11) को रिषभ के हाथोंं स्टम्प्स कराया। वहीं जोसफ (0) को केदार जाधव के हाथों कैच कराया। इसी के साथ कुलदीप अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट 2 हैट्रिक लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हो गए
इससे पहले रोहित शर्मा (159) और केएल राहुल (102) के शतकों की मदद से भारत ने 5 विकेट पर 387 रन बनाए। रोहित ने वनडे करियर का 28वां और राहुल ने तीसरा शतक लगाया। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। राहुल और रोहित ने भारत को ठोस शुरुआत दिलाई। राहुल ने खैरी पियरे की गेंद पर 1 रन लेकर फिफ्टी पूरी की। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में पांचवीं फिफ्टी है। वे 46 गेंदों में 3 चौकों और 3 छक्कों की मदद से फिफ्टी तक पहुंचे। रोहित ने किमो पॉल की गेंद पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। वे 67 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से अर्द्धशतक तक पहुंचे। यह उनकी इंटरनेशनल वनडे में 43वीं फिफ्टी है।
रोहित जब 70 रनों पर थे तब रोस्टन चेस की गेंद पर शिमरोन हेटमायर ने लांग ऑफ पर उनका कैच छोड़ा था। इस जीवनदान का लाभ उठाकर रोहित ने शतक बनाया। रोहित ने जेसन होल्डर की गेंद पर 1 रन लेकर शतक पूरा किया। वे 107 गेंदों में 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से शतक तक पहुंचे। यह उनका इंटरनेशनल वनडे में 28वां शतक है। रोहित ने इस दौरान एक कैलेंडर वर्ष में पहली बार 1300 रन बनाए। राहुल ने अल्जारी जोसेफ की गेंद पर चौका लगाकर शतक पूरा किया। यह उनका तीसरा वनडे शतक है। वे 102 गेंदों में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शतक तक पहुंचे। वे अल्जारी जोसेफ की गेंद पर रोस्टन चेस को कैच थमा बैठे। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 227 रन जोड़े। विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में फेल हुए, वे बगैर खाता खोले किरोन पोलार्ड की गेंद पर रोस्टन चेस को कैच थमा बैठे। वे अपने 400वें इंटरनेशनल मैच में शून्य पर आउट हुए। रोहित ने जेसन होल्डर की गेंद पर छक्का लगाकर 150 रन पूरे किए। वे 159 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर विकेटकीपर शाई होप को कैच देकर पैवेलियन लौटे। उन्होंने 138 गेंदों में 17 चौके और 5 छक्के लगाए।
इसके बाद श्रेयस अय्यर का साथ देने रिषभ पंत क्रीज पर उतरे और इन दोनों ने तूफानी अंदाज में चौथे विकेट के लिए 73 रनों की भागीदारी की। पंत 16 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर आउट हुए। वे किमो पॉल की गेंद पर निकोलस पूरन को कैच थमा बैठे। अय्यर ने 28 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से फिफ्टी बनाई। अय्यर को शेल्डन कॉटरेल ने चलता किया, वे विकेटकीपर शाई होप को कैच थमा बैठे। उन्होंने 32 गेंदों में 3 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए।
भारत ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कर शिवम दुबे की जगह शार्दुल ठाकुर को शामिल किया। वेस्टइंडीज ने दो बदलाव कर इविन लुईस और खैरी पियरे को शामिल किया। वेस्टइंडीज के ओपनर इविन लुईस दाएं घुटने की चोट से उबर चुके हैं और उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली। इसके चलते सुनील एम्ब्रिस को बाहर किया गया। इनके अलावा हेडन वॉल्श जूनियर की जगह खेरी पियरे को शामिल किया गया।
टीमें – भारत : रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रिषभ पंत, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : शाई होप, इविन लुईस, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन, रोस्टन चेस, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्डर, किमो पॉल, खैरी पियरे, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉटरेल।