खपरी खार में फांसी पर लटका मिला प्रेमी जोड़ा , देखकर गांव वाले रह गए दंग

खैरागढ़
 ब्लॉक के ग्राम सलगापाट के मुकुन्दी खपरी खार में प्रेमी जोड़े ने पेड़ में फांसी लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह युवक और युवती का शव पेड़ से लटका देख पूरे गांव में सनसनी फैल गई। घटना रात 3 बजे की बताई जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक नारद यादव 19 वर्षीय कामठा का है, वहीं मृतिका पिंकी यादव 21 सलगापाट की थी। दोनों रिश्ते में समधी लगते हैं।

 

सुबह 5.30 बजे गांव के कैलाश साहू अपने खेत में बोर चालू करने गए तभी उन्होंने जोड़ो को फांसी पर लटका देख सरपंच गोपाल साहू को जानकारी दी। इसके उपरांत सरपंच ने 112 और टीआई को घटना की जानकारी दी। इधर सुसाइड से पहले युवती ने अपने मोबाइल को तोड़ कर खेत में फेंक दिया और युवक का मोबाइल घटना स्थल पर मिला।

पुलिस ने शवों को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, वहीं गांव के लोगों का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। फिलहाल पुलिस दोनों मृतकों के परिजनों के बयान लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *