नागरिकता कानून के खिलाफ सभी वामदल और मुस्लिम संगठन ने आज भारत बंद का आह्वान किया गया है। यूपी-बिहार से लेकर बंगलूरू में असर देखने को मिल रहा है। लेफ्ट पार्टियों के इस भारत बंद को विपक्ष का भी समर्थन प्राप्त है। वहीं उत्तर प्रदेश, कर्नाटक के कई हिस्सों में बड़े प्रदर्शन की संभावना है। जिसको देखते हुए धारा 144 लागू की गई है।
कर्नाटक के बंगलूरू में तीन दिनों के लिए धारा 144 लागू
नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लेफ्ट पार्टियों और मुस्लिम संगठनों का बंगलूरू में बंद का आयोजन किया गया है। इसको देखते हुए टाउन हॉल क्षेत्र में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। बंगलूरू ग्रामीण सहित पूरी राजधानी में सुबह छह बजे से अगले तीन दिनों के लिए धारा 144 को लागू कर दिया गया है।
येदियुरप्पा का पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
कर्नाटक के सीएम बीएस येदियुरप्पा ने आज बंगलूरू शहर के पुलिस आयुक्त भास्कर राव सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और उन्हें नागरिकता कानून और एनआरसी के विरोध में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी उपाय करने के निर्देश दिए।