भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2023-24 के लिए 1279 कॉलेजों में प्रवेश के लिए कराई जा रही काउंसलिंग में पहले राउंड की एक लाख 28 हजार
533 सीटों का आवंटन जारी कर दिया है। इसमें से करीब 90 प्रतिशत स्टूडेंट्स को फर्स्ट च्वॉइस के तहत आवंटन किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग द्वारा यूजी की 7 लाख 18 हजार सीटों के लिए काउंसलिंग शुरू की गई, जिसमें यूजी के एक लाख 64 हजार रजिस्ट्रेशन और एक लाख 42 हजार विद्यार्थियों का सत्यापन किया गया।
विभाग ने एक लाख 39 हजार 653 विद्यार्थियों की मेरिट जारी की, जिसमें से एक लाख 28 हजार 533 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। इसमें से करीब 90 फीसदी विद्यार्थियों को फर्स्ट च्वॉइस के तहत सीटें आवंटित की गई हैं। शेष विद्यार्थियों की दूसरी से 10वें स्थान की च्वॉइस के सीटें आवंटित की गई हैं। यदि उन्हें अलॉटमेंट रास नहीं आता है तो सीट छोड़ भी सकते हैं।
विद्यार्थी 23 जून तक फीस जमाकर प्रवेश ले सकेंगे। अपग्रेडेश का विकल्प 25 जून तक रहेगा। करीब 9 हजार विद्यार्थियों को सीटें आवंटित नहीं होने का कारण उनकी च्वॉइस के तहत प्राप्तांक नहीं होना है। इससे उन्हें अगले राउंड की काउंसलिंग में भागीदारी कर प्रवेश लेना होंगे।
54 हजार विद्यार्थियों को आज मिलेगी सीट
विभाग पीजी के पहले राउंड का आवंटन आज जारी करेगा। पीजी में 66 हजार 914 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 54 हजार 895 छात्रों ने दस्तावेजों का सत्यापित करवाया है। विभाग द्वारा इन्हीं सत्यापित विद्यार्थियों को आज सीटों आवंटन किया जाएगा। विभाग पीजी की दो लाख 13 हजार सीटों में एडमिशन देगा।
फैक्ट फाइल
सरकारी कॉलेज 512
अनुदान प्राप्त कॉलेज 65
प्राइवेट कॉलेज 702
यूजी
सीट 7,86,160
पंजीयन 1,64,878
सत्यापन 1,41,587
च्वॉइस फिलिंग 1,45,980
आवंटन 1,28,533
पीजी
सीट 2,10,215
पंजीयन 66,914
सत्यापन 52,079
च्वॉइस फिलिंग 62,047