रायपुर, छत्तीसगढ़। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 20 और 21 दिसंबर को नई दिल्ली और गुजरात के प्रवास पर रहेंगे।
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री आज रात 8 बजे रायपुर से विमान द्वारा रवाना होकर रात 10 बजे नई दिल्ली पहुंचेंगे और वहां छत्तीसगढ़ सदन में रात्रि विश्राम करेंगे।
मुख्यमंत्री अगले दिन 21 दिसंबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे नई दिल्ली के होटल ताज में आयोजित फिक्की के 92वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे।
कार्यक्रम के बाद गुजरात के अहमदाबाद होते हुए अपरान्ह 3.40 बजे ऊंचा जिले के मेहसाणा पहुंचेंगे।
मुख्यमंत्री वहां आयोजित लक्षचण्डी महायज्ञ में शामिल होने के उपरांत रात्रि 9 बजे रायपुर लौट आएंगे।