इस तरह रची गई जन्मदिन की झूठी कहानी…फिर गैंगरेप

पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव में युवक ने अपनी प्रेमिका की बहन को यह कह अपने पास बुला लिया कि, जन्मदिन की पार्टी बनाएंगे. पार्टी में उसकी बड़ी बहन (आरोपी की प्रेमिका) भी यहीं है. यह सुनकर युवती पार्टी बनाने अपने गांव से 80 किमी दूर युवकों के पास आ गई. जहां तीन युवक अजीत बंजारा, विवेक और महेश ने उसके साथ गैंगरेप किया.

जानकारी के अनुसार यह घटना एक नवबंर की है. युवती ने मामले की रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में 19 नवंबर को दर्ज कराई और आज तड़के सुबह पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया. युवती का आरोप है कि कुछ महीने पहले आरोपी अजीत बंजारा की दोस्ती बड़ी बहन के साथ हुई थी. इसी बीच उसके साथ भी जान पहचान हो गई और फोन पर बातचीत चल रहा था. डेढ़ महीने पहले अजीत बंजारा ने फोन कर युवती को अपने गांव फूलेता जन्मदिन मनाने के लिए बुलाया.

युवती उसके बुलाने पर चली गई. वहां गई तो जन्मदिन का कोई दृश्य नजर नहीं आया. बल्कि रात में अजीत ने दो अन्य साथी विवेक और महेश के साथ मिलकर गैंगरेप किया. काफी दिन तक युवती चुप रही. अब जाकर वो घटना की जानकारी परिजनों को दी और पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया.

पत्थलगांव थाना प्रभारी संतलाल आयाम ने बताया कि आरोपी अजीत बंजारा का पीड़िता की बड़ी बहन के साथ पहले से प्रेम संबंध था. इस कारण छोटी बहन के साथ भी पहचान हो गया. आरोपी ने घटना के दिन जन्मदिन मनाने का झूठ बोलकर पीड़िता को यह कहते हुए पत्थलगांव बुला लिया कि उसकी बड़ी बहन भी यहीं है. आरोपी के झांसे में आकर पीड़िता पत्थलगांव आ गई और आरोपियों ने उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया.

फिलहाल पुलिस युवती की शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 366, 376, 506 बी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया. शुक्रवार सुबह तीनों आरोपी अजीत, विवेक और महेश को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *